Posts

अग्निपूंज - अद्भुत कर्ण की जीवन गाथा

Image
अग्निपुंज (अदभुत कर्ण की जीवन गाथा) नाटककार आदित्य आर० डी० टी० परिकल्पना अनन्त गौड़ 7 दिसम्बर 2017, रात 12:25 दिल्ली- हैदराबाद- दिल्ली

Purushottam

Image
पुरुषोत्तम                                                               अनन्त गौड़   The following work is registered with the copyright office, Government of India , under The Copyright Act, 1957. All rights reserved with the author. लेखक का आग्रह- प्रस्तुत नाटक जो आपके सामने प्रत्यक्ष रूप से आने वाला है , वह एक कल्पित लेखन की रचना है। इसकी मूल-कथा , रामायण के उत्तर-काण्ड , पद्म पुराण और अन्य कुछ लोकोक्तियों से प्रेरित है , जिसे लिखने और करने का एकमात्र कारण , श्री राम के अंतिम दि नों और उनके वैकुंठ लौटने के प्रसंग के बारे में , आज के प्रेक्षकों , विशेषकर बच्चों को अवगत कराना है। मंच कि नाटकीयता और ईक्कीस्वी सदी के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए , हमने नाटक को जितना हो सके चमत्कार और धार्मिकता से दूर रखने का प्रयास किया है , पर साथ ही इस बात पर भी विशेष ध्यान दिया गया है कि तथ्यों और किसी के धार्मिक मनोविचार को ठेस न पहुंचे। तिस पर भी कोई चूक यदि कहीं रह गयी हो तो उसका हमें खेद है। हम अवश्य ही उसका सुधार करना चाहेंगे। धन्यवाद। पात्र सुची शम्बूक 42 - 45 वर्ष